News24Bihar:
मढ़ौरा,सारण । प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कौशल विकास केन्द्र में लड़कियों के साथ शिक्षकों का गलत व्यावहार की एक शिकायत बीडीओ से की है ।
शिल्हौड़ी निवासी उमेश राय ने बीडीओ को दिए अपने आवेदन में कहा है कि उसका पुत्र अदित्य कुमार प्रखंड परिसर में संचालित कौशल केन्द्र का छात्र है । क्लास के दौरान केन्द्र का एक शिक्षक उपेन्द्र कुमार प्राय: एक लड़की से गंदी बात करता है । इसका विरोध आदित्य के द्वारा करने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया । उसका नाम काट कर क्लास से भगा देने की धमकी दी गयी । इसकी जानकारी छात्र ने अपने अभिभावक को दी और अभिभावक जब पुछने गए तो शिक्षक नजर अंदाज कर दिया । इधर विरोध करने से नराज शिक्षक ने छात्र आदित्य का फोटो खिंचकर सोशल साइट्स पर गलत ढ़ंग से स्टेटस लगाकर वायरल कर दिया है । इससे छात्र और उसके अभिभावक मांनसिक रुप से प्रताड़ित हो रहे है ।आवेदक ने बीडीओ से तथ्यों की जांच कर उचित कारवाई की मांग की है ।
अन्य खबरे:
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस
सड़क दुर्घटना में घायल दो भाइयों में एक कि उपचार के दौरान मौत
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान मौत, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
तरैया में ट्रक से 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज
अमर शहीद रामजीवन सिंह की शहादत को मढ़ौरा ने ही भुला दिया
बस की ठोकर से पिता सहित दो पुत्र गंभीर रूप से घायल
सड़क दुर्घटना में दो घायल, पटना रेफर
करेला छूपाने के विवाद में वृद्ध की पीट पीट कर की हत्या
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत
0 Comments