पानापुर(सारण): सद्भावना दिवस के मौके पर शुक्रवार को थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली। थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए संविधान में वर्णित हर कानून का पालन करना देश का हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार देश के हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है एवं उनके सम्मान की रक्षा करना पुलिस का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए हर वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर एसआई प्रमोद कुमार ,बिंदेश्वरी सिंह ,अमरेंद्र कुमार ,चंदन सिंह ,उपेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शपथ ली ।
अन्य खबरे:
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान मौत, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
तरैया में ट्रक से 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज
अमर शहीद रामजीवन सिंह की शहादत को मढ़ौरा ने ही भुला दिया
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत
0 Comments