मढ़ौरा, सारण । सारण इंजीनियरिंग की जमीन को लेकर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है । आवेदक मुजफ्फरपुर निवासी रवि पोद्दार के परिवाद पत्र पर दर्ज प्राथमिकी में काशीपुर, कानपुर निवासी कालि दास उर्फ केडी सिंह सहित 5, 6 अज्ञात को आरोपित किया है । अपने कोर्ट परिवार में रवि पोद्दार ने कहा है कि वह सारण इंजीनियरिंग मिल की नीलाम हुई जमीन और बिल्डिंग में 35 प्रतिशत का हिस्सेदार है । इसमें 65 प्रतिशत का हिस्सेदार काली दास उर्फ केडी सिंह है । जो अब करार से भागना चाह रहा हैं और उसको दरकिनार कर विश्वासघात और जालफरेबी का कार्य कर रहा हैं । इस मामले को लेकर छपरा व्यवहार न्यायालय में एक हकियत 625 / 2019 भी दाखिल है । जिसमें दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित किया गया था । इधर केडी सिंह एवं अन्य अपराधियों के साथ साठगांठ करके जमीन पर निर्माण संबंधी काम करवा रहे थे । इसकी जानकारी पर जब वह काम कर रहे लोगों को बोलकर काम रुकवाया तो केडी सिंह वह व अन्य ने उसे गोली मार देने की धमकी दी जाने लगी । बाद में केडी सिंह अपनी पिस्तौल को निकाल कर फायरिंग करने लगे । परिवाद पत्र में घटना की तिथि 8 जुलाई 2021 बताया गया है ।
अन्य खबरे:
बच्चों को फूल, पेंसिल, कलम देकर किया स्वागत
प्रखंड में पुरे शान से लहराया राष्ट्रीय तिरंगा, दिखा उत्साह
75वें स्वतंत्रता दिवस पर मढ़ौरा बीडीओ ने कबूतर उड़ाकर दिया अमन का संदेश
खुले स्कूल के ताले ,छात्रों की उपस्थिति नगण्य ।
भारत रत्न एवम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की पुण्य तिथि मनाई गई।
बनियापुर में महिला से रेप के बाद चाकूओं से गोदकर की हत्या
सिवान के दरौंदा में ट्रीपल मर्डर, एक सनकी व्यक्ति ने पत्नी, सास, ससुर को धारदार हथियार से काटा
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन
मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन

0 Comments