News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में गाय द्वारा धान का बिचड़ा नुकसान हो जाने पर गोपालक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नेवारी गांव निवासी चंद्रिका राय ने तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर पति पत्नी व पुत्र समेत चार लोगों को आरोपित किया है। आरोप है की वे अपनी गाय चराने के लिए बधार में जा रहे थे। इस बीच रास्ते में लघुशंका करने बैठ गए। तभी उनकी गाय रामजीत महतो के धान के विचरा में चली गई और कुछ बिचारा चर गई। यह देख वे गाय को भगाने के लिए दौड़े। तभी अपने नेवारी बाजार स्थित होटल पर काम कर रहे रामजीत महतो, पुत्र संजय महतो, अजय महतो व पत्नी भागमणि देवी लाठी डंडा लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने के उद्देश्य से दौड़े। गोपालक श्री राय ने इसका विरोध किया और कहा कि मवेशी है खेत में चली गई है। आपका जो नुकसान हुआ है उसकी वे छतिपूर्ति कर देंगे। इस बात पर वे लोग और आग बबूला हो गए और लाठी डंडे से मार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि सभी आरोपित उनके कमर के फेंटा से पचास हजार रुपये भी निकाल लिये। सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण पहुंचे तथा जख्मी श्री राय को रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें छपरा सदर रेफर कर दिया गया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
अन्य खबरे:
दो बच्चें की मां एक युवक के साथ हुई फरार, तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
तरैया में 1511 लोगों ने लिया टीका, 189 लोगों का हुआ जांच
15 अगस्त से मढ़ौरा रेफरल में आक्सीजन उत्पादन का दावा,इधर फाउंडेशन का काम ही है अधूरा
तरैया के 13 पंचायतों में 1552 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य
सिवान में फिल्मी स्टाईल में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत
सारण में स्टांप पेपर की कालाबाजारी चरम पर, दूगने तीगुने दामों पर बिक रहे स्टांप
ट्यूशन पढ़कर घर जा रहे साइकिल सवार छात्र को बाइक ने मारी ठोकर
मसरख में बाइक सवार पिता-पुत्र सडक दुर्घटना में घायल, पीएचसी में चल रहा इलाज
लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों ने की तालाबंदी
बढ़ती महंगाई के विरोध में भाकपा माले ने प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
पुलिस के छापेमारी में 35 लीटर देसी शराब बरामद, कारोबारी फरार

0 Comments