News24Bihar:
पानापुर, सारण : प्रखंड के भोरहां एवं कोंध पंचायत की सीमा से गुजरने वाली मही नदी के जगह-जगह अतिक्रमण से जलजमाव की समस्या विकट हो गयी है। बारिश के पानी की निकासी नही होने से भोरहां पंचायत के वार्ड संख्या चार, छह एवं सात के दर्जनों परिवारों के घरों में पानी घुस गया है। दर्जनों परिवार करीब एक माह से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं।वही कोंध एवं भोरहां पंचायत के सैकड़ो एकड़ में लगी फसलें जलमंग हो गयी है। जलजमाव के कारण मही नदी के तटीय इलाकों के खेतों में इतना पानी जमा हो गया है कि अधिकांश किसान खेती नही कर पाए है। वही जो खेती किये है उनकी भी फसलें बारिश के पानी मे डूब गयी हैं।
● प्रशासनिक उदासीनता से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद :-
मालूम हो कि सारण तटबंध के रामपुररुद्र गांव से निकलनेवाली मही नदी कोंध, भोरहां होते हुए तरैया प्रखंड के नवरतनपुर, फरीदनपुर, भलुआ होते हुए पचौडर तक जाती है। बरसात का पानी इसी मही नदी से होकर निकल जाता था। विगत दशकों में धीरे धीरे अतिक्रमणकारियों ने मही नदी का अतिक्रमण करना शुरू कर दिया जिससे जलजमाव की स्थिति गंभीर होते गयी। पूर्व में मही नदी को अतिक्रमणमुक्त कराने की पहल भी हुई थी लेकिन दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव के मद्देनजर प्रशासन ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए थे। प्रशासनिक उदासीनता के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते गए। आलम ये है कि आज मही नदी का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है जिस कारण आज कोंध एवं भोरहां पंचायत की हजारों आबादी जलजमाव की समस्या से जूझ रही है। इस मामले को लेकर शनिवार को दोनो पंचायत के प्रतिनिधि सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर जलजमाव की समस्या के निदान करने की गुहार लगायी। सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ आवेदन दिया जाता है, तो मापी कराकर मही नदी को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा।
अन्य खबरे:
दो बच्चें की मां एक युवक के साथ हुई फरार, तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
तरैया में 1511 लोगों ने लिया टीका, 189 लोगों का हुआ जांच
15 अगस्त से मढ़ौरा रेफरल में आक्सीजन उत्पादन का दावा,इधर फाउंडेशन का काम ही है अधूरा
तरैया के 13 पंचायतों में 1552 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य
सिवान में फिल्मी स्टाईल में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत
सारण में स्टांप पेपर की कालाबाजारी चरम पर, दूगने तीगुने दामों पर बिक रहे स्टांप
ट्यूशन पढ़कर घर जा रहे साइकिल सवार छात्र को बाइक ने मारी ठोकर
मसरख में बाइक सवार पिता-पुत्र सडक दुर्घटना में घायल, पीएचसी में चल रहा इलाज
लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों ने की तालाबंदी
बढ़ती महंगाई के विरोध में भाकपा माले ने प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
पुलिस के छापेमारी में 35 लीटर देसी शराब बरामद, कारोबारी फरार


0 Comments