मढ़ौरा,सारण । प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास प्लस में लाभूक के मैपिंग को लेकर बीडीओ ने आवास सहायक और पर्यवेक्षक के साथ बैठक की । बैठक में कुल 7633 में बचे 1966 का शीध्र मैपिंग का निर्देश दिया। आवास सहायको को अगले चार दिन का समय देते हुए मैपिंग कार्य पूरा कर रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को देने को कहा है । ग्राम पंचायत बहुआरापट्टी, भुआलपुर, गौरा, माधोपुर, नरहरपुर, बरदहिया रामपुर, सलिमापुर, तेजपुरवां में सौ फिसदी जॉब कार्ड मैपिंग का निर्देश दिया गया है । इस दौरान बीडीओ ने कहा कि आवास प्लस में अयोग्य व्यक्ति का नाम सूची में है । किसी पंचायत में एक भी अयोग्य लाभूक पाया जाता है तो इसकी जवाबदेही आवास सहायक की होगी । आवास सहायकों को द्वितीय और तृतीय किस्त का भुगतान तेजी से करा कर आवास का निर्माण पूर्ण कराने की दिशा में काम करने को कहा गया है ।
अन्य खबरे:
सुजुकी मोटर के कैम्पस सलेक्शन 162 लड़के हुए सलेक्ट
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
पटना में भूखे को मिलेगा नि:शुल्क खाना, शुरु हुई मां की रसोई
जुआ के अड्डे से सात गिरफ्तार, 23 हजार रुपयें, एक बाइक बरामद
जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक का हुआ आयोजन
सारण इंजीनियरिंग की जमीन मामले को लेकर दर्ज हुई प्राथमिकी
खुले स्कूल के ताले ,छात्रों की उपस्थिति नगण्य ।
भारत रत्न एवम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की पुण्य तिथि मनाई गई।
मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन

0 Comments