मढ़ौरा । उच्च विद्यालय मढ़ौरा में प्रखंड के सभी प्राथमिक मध्य और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक संपन्न हुई । बैठक में लंबी अवधि के बाद विद्यालय के खुलने पर छात्र छात्राओं के लिए शिक्षकों के कार्य व्यवहार पर चर्चा की गई । इस पर बल दिया गया कि शिक्षक के कंधे पर समाज निर्माण की जवाबदेही है अतः शिक्षकों को अपने कार्य व्यवहार में भी जिम्मेवार बनने की जरूरत है । बैठक में बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल भी उपस्थित हुए। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षक नए भारत के निर्माता हैं। आज उन्हें ही भारत के भविष्य को गढ़ना है । ऐसे में शिक्षकों को अपनी भूमिका को समझना होगा और पूरी जिम्मेवारी से अपने कार्य को पूरा करना होगा । बीईओ मदन मोहन शर्मा ने शिक्षकों से कहा कि लंबी गैप के बाद विद्यालय खुल रहा है । ऐसे में शिक्षक को पूरे एनर्जी छात्र-छात्राओं के उत्थान में लगाना है और एक बेहतर माहौल का निर्माण करना है । इस अवसर पर शिक्षक नेता सूर्यदेव सिंह बीआरपी प्रमोद सिंह अखिलेश सिंह सहित दर्जनों की संख्या में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित ।
अन्य खबरे:
सुजुकी मोटर के कैम्पस सलेक्शन 162 लड़के हुए सलेक्ट
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
पटना में भूखे को मिलेगा नि:शुल्क खाना, शुरु हुई मां की रसोई
जुआ के अड्डे से सात गिरफ्तार, 23 हजार रुपयें, एक बाइक बरामद
जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक का हुआ आयोजन
सारण इंजीनियरिंग की जमीन मामले को लेकर दर्ज हुई प्राथमिकी
खुले स्कूल के ताले ,छात्रों की उपस्थिति नगण्य ।
भारत रत्न एवम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की पुण्य तिथि मनाई गई।
मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन

0 Comments