Ad Code

Responsive Advertisement

सुजुकी‌ मोटर के कैम्पस सलेक्शन 162 लड़के हुए सलेक्ट

 

सरकारी आईटीआई में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय शिविर 

News24Bihar:

मढ़ौरा,सारण । स्थानीय सरकारी आईटीआई में भारत की प्रमुख कंपनी सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात दो दिन के कैंपस सलेक्शन में 162 लड़के चूने ग ए। दो दिवसीय कैम्पस सलेक्शन के पहले दिन सोमवार को हुए साक्षात्कार में 113 और दुसरे दिन मंगलवार को 49 लड़के चयनित हुए ‌ । 

इसकी जानकारी देते हुए खेदन प्रसाद औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य विकास चंद्र ने कहा कि विभिन्न ट्रेड से कुल 162 लड़को का चयन हुआ है । कैम्पस सलेक्शन में आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर चूके 12 ट्रेड के छात्रों को शामिल किया गया था। चयनित ट्रेड में फीटर, टर्नर, वेल्डर, विद्युत, टूल्स एवं डाईमेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, मैसनिस्ट पेंटर जनरल डीजल मैकेनिक मोटर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, सीओई ऑटोमोबाइल शामिल था । कैंपस सलेक्शन में चूने गए छात्रों को वेतन के  साथ कम्पनी उन्हे सस्ते दर पर कैंटीन और हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी । प्रचार्य ने कहा की मढ़ौरा आईटीआई लगातार बड़ी कम्पनी के सम्पर्क में है । जल्दी ही भारत की अन्य बड़ी कम्पनियों को कैम्पस के लिए आमंत्रित किया जायेगा । 


Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक 

पटना में भूखे को मिलेगा नि:शुल्क खाना, शुरु हुई मां की रसोई

जुआ के अड्डे से सात गिरफ्तार, 23 हजार रुपयें, एक बाइक बरामद

घर के दरवाजे से बाइक हुई चोरी

जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक का हुआ आयोजन

सारण इंजीनियरिंग की जमीन मामले को लेकर दर्ज हुई प्राथमिकी

खुले स्कूल के ताले ,छात्रों की उपस्थिति नगण्य ।

भारत रत्न एवम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की पुण्य तिथि मनाई गई।

मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी‌ मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments