मढ़ौरा,सारण । प्रखंड के पंचायतों में चल रही सरकारी योजनाओं का मापी पुस्त कर रिपोर्ट प्रखंड कार्यालाय को सौपने की बात बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने कही है । मापी पुस्त में रिश्वत और कमीशन की मिल रही शिकायत पर स्पष्ट निर्देश दिया है । कहा है कि किसी जेई का एमबी में रिश्वत या कमीशन का शिकायत और साक्ष्य मिलता है तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी । प्रखंड के तीन तकनीकी सहायक शिखा शबनम, विकास कुमार और जुनैद अंसारी को अगले 10 दिनों के भीतर पंचायत में पिछले पांच साल में किए गए सभी कार्यों का मापी पुस्त सौंपने को कहा गया है । यह भी कहा है कि 5 सितंबर के बाद यदि किसी योजना का मापी पुस्त का काम अधूरा पाया गया तो तकनीकी सहायक पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी ।
अन्य खबरे:
दिल्ली से पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की बातचीत
सारण एसपी ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला
हाई स्कूल के हेडमास्टर को छात्रों ने पहले बंधक बनाया फिर धून दिया
अब महंगा हुआ सरसों का तेल : बिहार में 40 लाख का तेल लूटकर भागे लुटेरे, जांच में जुटी पुलिस

0 Comments