चिकित्सा प्रभारी पर 1.40 करोड़ के गबन का आरोप
News24Bihar:
मढ़ौरा,सारण । रेफरल अस्पताल मढ़ौरा के परिसर में बने रहे अनुमंडलीय अस्पताल के लिए तोड़े गए पुराने भवन की सम्पति को लेकर सवाल फिर गहरा गया है । मढ़ौरा खूर्द निवासी ब्रज भूषण सिंह ने राज्यपाल को भेजे एक शिकायत में पुराने भवन की करोड़ों की सम्पति को गबन कर लेने का आरोप लगाया है । ब्रजभूषण सिंह ने आपने आवेदन में कहा है कि अनुमंडलीय अस्पताल के लिए पुर्णतः ठिक हाल में रहे पुराने भवन को तोड़ा गया था । तोड़े गए भवन मे पुराना अस्पताल, पुराना प्रभारी भवन, दो तल्ला गैरेज और बीएमआईपी भवन शामिल था । इस भवन के टुटने पर करोड़ो के मुल्य का पुराना भवन सामग्री प्राप्त हुआ था । इसका निजी लाभ में उपयोग कर लेने का आरोप चिकित्सा प्रभारी डा आरएन तिवारी पर आवेदक ने लगाया है ।
अन्य खबरे:
दिल्ली से पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की बातचीत
सारण एसपी ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला
हाई स्कूल के हेडमास्टर को छात्रों ने पहले बंधक बनाया फिर धून दिया
अब महंगा हुआ सरसों का तेल : बिहार में 40 लाख का तेल लूटकर भागे लुटेरे, जांच में जुटी पुलिस

0 Comments