Ad Code

Responsive Advertisement

25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार

 

News24Bihar:

तरैया, सारण। 

          थाना क्षेत्र के टिकमपुर बांध के रास्ते शराब की सप्लाई करने जा रहे बाइक सवार दो धंधेबाजों को तरैया पुलिस ने 25 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बंध में तरैया थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अगस्त कुमार ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक बाइक पर प्लास्टिक के गैलन में शराब लेकर टिकमपुर बांध के रास्ते जा रहे हैं। सूचना पर जैसे ही टिकमपुर शिव मंदिर के समीप पहुचा तो देखा कि एक बाइक पर दो व्यक्ति पचरौर की तरफ से आ रहे हैं। पुलिस बल द्वारा उन्हें रोका गया तो बाइक रुकते ही पीछे बैठा व्यक्ति प्लास्टिक का गैलन लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति वकील कुमार एवं मोसाहेब राम है। जिसके बाद उनके प्लास्टिक के गैलन को जांच किया गया तो लगभग 25 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से बरामद शराब के बारे में पूछने पर बताया कि हमलोग यह शराब झुन्ना नट सा: रामपुर महेश से लेकर बिक्री करते हैं। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों धंधेबाज एवं बरामद शराब व बाइक को जप्त कर आगे की कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दोनों धंधेबाजों को बुधवार को छपरा जेल भेज दिया गया।


Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

दिल्ली से पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की बातचीत

प्रसूति महिलाओं को प्रसव उपरांत नहीं मिला सरकारी सहायता, जन जागरण मंच ने राशि विमुक्त करने की की मांग

सारण एसपी ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला

हाई स्कूल के हेडमास्टर को छात्रों ने पहले बंधक बनाया फिर धून दिया

अब महंगा हुआ सरसों का तेल : बिहार में 40 लाख का तेल लूटकर भागे लुटेरे, जांच में जुटी पुलिस


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments