News24Bihar:
तरैया, सारण।
प्रखंड के तरैया बाजार पर स्थित खदरा नदी के निर्माणाधीन पुल के बगल में बने डायवर्सन से पानी का निकासी नहीं होने से पानापुर व तरैया के उत्तरी छोर में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। तरैया के पोखरेड़ा, चैनपुर, व डुमरी पंचायत के दर्जनों गांव में जलजमाव के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें बर्बाद हो रही है। लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है। लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लोग बिना बाढ़ के ही बाढ़ जैसी विभीषिका झेलने को विवश हो गये हैं। इन सभी समस्याओं को अवगत कराते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने सैकड़ों लोगों से हस्ताक्षर युक्त एक शिकायती पत्र कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल ग्रामीण विकास विभाग मढ़ौरा सारण को भेजा है। भेजे गये शिकायती पत्र में कहा गया है कि तरैया बाजार स्थित खदरा नदी पर निर्माणाधीन पुल के बगल में बने डायवर्सन से पानी की निकासी नहीं होने के कारण पानापुर प्रखंड का अधिकांश गांव सहित तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा, चैनपुर व डुमड़ी पंचायत समेत आस-पास के गांवों के संपर्क पथ पर पानी लगा हुआ है। इन गांवों के बस्तियों के अंदर पानी भरा हुआ है, लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। जल-जमाव के कारण फसलें डूब गई हैं, लगभग सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसलें बर्बाद हो रही हैं। लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग बाढ़ की विभीषिका झेलने को विवश हो गए हैं। लोगों ने बेहाल जन-जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर मानवीय आधार पर पानी में डूबे डायवर्सन को अविलंब काटकर जल निकासी की मांग की है। इसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी सारण, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा एवं अंचलाधिकारी तरैया को भी भेजी गई है। शिकायती पत्र पर पूर्व जिला पार्षद हरेंद्र राय, तरैया आत्मा अध्यक्ष भिखारी राय, विजय सिंह, मुन्नी लाल यादव अशोक राम पिंटू कुमार संदीप कुमार, जगदीश राय, शंभू राय, गिरीश नट, रामप्रवेश साह समेत सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षर मौजूद है।
अन्य खबरे:
25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार
दिल्ली से पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की बातचीत
सारण एसपी ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला
हाई स्कूल के हेडमास्टर को छात्रों ने पहले बंधक बनाया फिर धून दिया
अब महंगा हुआ सरसों का तेल : बिहार में 40 लाख का तेल लूटकर भागे लुटेरे, जांच में जुटी पुलिस

0 Comments