Ad Code

Responsive Advertisement

जलजमाव से जूझ रहे ग्रामीणों ने जलनिकासी की लगायी गुहार

 

News24Bihar:

पानापुर (सारण) : प्रखंड के भोरहां पंचायत के वार्ड संख्या तीन, छह एवं सात के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी है। बीडीओ को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने मही नदी का सर्वे कराकर इस समस्या का स्थाई निदान करने की गुहार लगायी है। मालूम हो कि रामपुररुद्र से निकलने वाली मही नदी का जगह जगह अतिक्रमण कर लिए जाने से दर्जनों लोगों के घर मे पानी घुस गया है। वही मही नदी के किनारे स्थित सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसलें डूब गयी है। जलजमाव के कारण इन वार्डो के लोग पिछले एक माह से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। वही जिलापार्षद अर्चना सिंह ने भी बीडीओ को आवेदन देकर मही नदी के किनारे से गुजरनेवाली पांडेय टोला से मही तक जानेवाली सड़क की मरम्मती की मांग की है। उन्होंने कहा है कि 2020 में आयी बाढ़ से क्षतिग्रस्त यह सड़क पानी का अत्यधिक दबाव नही सह पाया है एवं जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया है।


Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

अनियंत्रित ट्रक सडक किनारे के एक मकान में घुसा, बाल-बाल बचे गृहस्वामी

तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़

मनोज राय पोखरेड़ा के पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित, निकटतम प्रतिद्वंदी को 56 मतों से किया पराजित


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments