News24Bihar:
मांझी, सारण। मांझी स्थित जयप्रभा सेतु के एप्रोच मार्ग पर बलिया मोड़ के समीप सड़क किनारे लगे सांकेतिक बोर्ड के खम्भे में टकराकर दो युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी दोनों युवकों को बलिया मोड़ पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मांझी पीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में दोनों युवकों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी युवक क्रमशः राजेश कुमार प्रसाद तथा गोलू प्रसाद दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर के रहने वाले बताए जाते हैं। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर बलिया से अपने घर लौट रहे थे तभी यह घटना हुई और हादसा के शिकार हो गए।
अन्य खबरे:
अनियंत्रित ट्रक सडक किनारे के एक मकान में घुसा, बाल-बाल बचे गृहस्वामी
तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़
मनोज राय पोखरेड़ा के पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित, निकटतम प्रतिद्वंदी को 56 मतों से किया पराजित

0 Comments