जलालपुर, सारण : जिले के चर्चित फुटबॉल क्लब दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के पुरुष तथा महिला खिलाड़ियों के लिए ट्रैक शूट बनाने हेतु महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राशि उपलब्ध कराई है। उन्होंने दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा को इस आशय का चेक प्रदान किया। मौके पर कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार खेल तथा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है। उन्होने टोक्यो ओलंपिक पर चर्चा करते हुए कहा कि बेहतर प्रदर्शन कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने 135 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि साधारण किसान परिवार में जन्मे नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए एथलेटिक्स में सोना जीतकर देशवासियों को उत्सव मनाने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि उनके इस प्रदर्शन से देश के कई युवा उनके समान बनकर भारत के लिए पदक जितेंगे। उन्होने भारत के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, गुड्डू चौधरी, धूपन सिंह, पंकज कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, निलेश कुमार सिंह भी थे।
अन्य खबरे:
कोरोनाकाल मे ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका सराहनीय- सांसद सिग्रीवाल
गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत, घर में मचा कोहराम
उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब किया बरामद
छपरा में शराबी पिता को पुत्र ने भिजवाया जेल
सिसवां में घर में बिजली ठिक करने में करंट लगने से युवक की मौत

0 Comments