News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव में रविवार की रात्रि में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका उक्त गांव निवासी शेख रईस की पांच वर्षीय पुत्री रौनक प्रवीण बताई जाती है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि में घर के सभी सदस्य खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गये। रात्रि में सोए अवस्था में रौनक प्रवीण को किसी जहरीले सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह में परिजन जब रौनक को उठाने के लिए गये तो वह मृत पड़ी हुई थी तथा उसके पैर में सांप के डसने के निशान मौजूद थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, मां सायरा खातून अपनी मृत पुत्री से लिपटकर चीत्कार मार-मार कर रो रही थी। घटना को लेकर परिजन काफी सदमे में है।
अन्य खबरे:
कोरोनाकाल मे ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका सराहनीय- सांसद सिग्रीवाल
गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत, घर में मचा कोहराम
उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब किया बरामद
छपरा में शराबी पिता को पुत्र ने भिजवाया जेल
सिसवां में घर में बिजली ठिक करने में करंट लगने से युवक की मौत

0 Comments