News24Bihar:
मढ़ौरा,सारण ।
पृथ्वी दिवस पर शिल्हौड़ी पंचायत के टेहटी डिग्री कॉलेज में जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण कराया गया । शिल्हौड़ी मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक राय उर्फ जुगनू भाई की मौजूदगी में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र राय मनरेगा पीओ विवेक कुमार पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरविन्द साह ने कालेज परिसर में दर्जनों पेड़ लगाएं । मनरेगा पीओ विवेक कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में पृथ्वी को हरा भरा रखने की जरूरत है और इस हेतु वृक्ष लगाना सबसे बड़ी आवश्यकता है । इसी उद्देश्य से टेहटी स्थित लालू प्रसाद राम प्रसाद डिग्री कॉलेज के परिसर में एक यूनिट पेड़ लगाएं गए है । प्रमुख प्रतिनिधि विरेन्द्र राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जमीन मौजूद है जहा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कराया जा सकता है । मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक राय ने बताया कि उन्होने शिल्हौड़ी पंचायत को हरा भरा बनाने का एक संकल्प लिया है । वृक्ष के पोषण और सुरक्षा के लिए वनरक्षक रखे जायेगे ताकी लागाए गए पौधो की सुरक्षा और उनकी उचित देखभाल हो सके । इस दौरान मैनेजर प्रसाद, मिथुन कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे ।
अन्य खबरे:
सर्पदंश से पांच वर्षीय बच्ची की मौत
कोरोनाकाल मे ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका सराहनीय- सांसद सिग्रीवाल
गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत, घर में मचा कोहराम
उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब किया बरामद
छपरा में शराबी पिता को पुत्र ने भिजवाया जेल
सिसवां में घर में बिजली ठिक करने में करंट लगने से युवक की मौत

0 Comments