News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के गोविंदापुर में नदी में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक नेवारी गांव निवासी लक्ष्मण राय के 14 वर्षीय पुत्र साहील कुमार बताया जाता है। जानकारी के अनुसार साहील सोमवार को दोपहर में अपने दोस्तों के साथ गोविंदापुर स्थित नदी में नहाने के लिए गया हुआ था।
बताया जाता है कि चारों दोस्त गोविंदापुर पुल से नदी में नहाने के लिए छलांग लगाए, जिसमें तीन दोस्त तैरकर कर निकल गए। लेकिन साहील पानी से नहीं निकल पाया। अंदेशा जताया जा रहा है कि साहील नदी के निचले हिस्से में काफी गहराई में चला गया होगा। जिससे वह बाहर नही निकल पाया।
उसके डूबने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मुखिया मुकेश कुमार यादव ने घटना स्थल पर पहुचे एवं स्थानीय प्रशासन को सूचित किया। सूचना के बाद तरैया थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुची एवं स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से नदी में नाव के सहारे शव को खोजने का काफी प्रयास किया गया लेकिन शव का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। साहिल की मां पुत्र वियोग में बार-बार मूर्छित होकर गिर रही थी। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। साहिल कक्षा दस का छात्र था जो पढ़ने में काफी होनहार व तेज था। समाचार प्रेषण तक शव की खोजबीन की जा रही थी।
अन्य खबरे:
सर्पदंश से पांच वर्षीय बच्ची की मौत
कोरोनाकाल मे ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका सराहनीय- सांसद सिग्रीवाल
गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत, घर में मचा कोहराम
उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब किया बरामद
छपरा में शराबी पिता को पुत्र ने भिजवाया जेल
सिसवां में घर में बिजली ठिक करने में करंट लगने से युवक की मौत




0 Comments