News24 Bihar: मढ़ौरा ।
मढ़ौरा प्रखंड का शिक्षक नियोजन में अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग छपरा के सारण एकेडमी में सम्पन्न हुआ । अलग अलग विषयों से कूल 15 रिक्ति के विरुद्ध कुल 7 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में पहुंचे । सात अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मढ़ौरा एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मढ़ौरा के उपस्थिति में कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हिन्दी विषय के पांच सीट के लिए 178 आवेदन प्राप्त थे जिसमें चार अभ्यर्थी ही काउंसलिंग के लिए पहुंचे । संस्कृत के तीन सीट पर 31 आवेदन प्राप्त थे, काउंसिलिंग के लिए एक अभ्यर्थी पहुंचा । गणित/ विज्ञान के दो सीट पर 454 अभ्यर्थी ने आवेदन किया था जिसमें दो का काउंसिलिंग पूरा कर लिया गया । अंग्रेजी के लिए एक सीट पर 8 ने जबकि ऊर्दू के चार सीट पर 55 आवेदन थे । अंग्रेजी और ऊर्दू सीट पर अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग के लिए नही पहुंचे । प्रखंड में रिक्त 15 सीट के लिए सात अभ्यर्थी ही अपना अपना काउंसिलिंग कराया बाकी के 8 सीट रिक्त रह गए ।
अन्य खबरे:
नहाने के दौरान नदी में डूबने से किशोर की मौत, मचा कोहराम
सर्पदंश से पांच वर्षीय बच्ची की मौत
कोरोनाकाल मे ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका सराहनीय- सांसद सिग्रीवाल
गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत, घर में मचा कोहराम
उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब किया बरामद
छपरा में शराबी पिता को पुत्र ने भिजवाया जेल
सिसवां में घर में बिजली ठिक करने में करंट लगने से युवक की मौत

0 Comments