News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में सोमवार की दोपहर नदी में स्नान करने गए किशोर साहिल की डूबने से मौत के बाद संध्या समय एसडीआरएफ की टीम शव खोजने के लिए पहुंची। करीब एक घंटे तक एसडीआरएफ की टीम नदी में शव को खोजी परंतु शव नहीं मिल पाया। अंधेरा हो जाने के कारण शव खोजना बंद हो गया। इसके पूर्व स्थानीय लोग व मछुआरे नाव से शव को खोजे थे लेकिन शव कहीं नहीं दिख पाया। स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव ने बताया कि अब मंगलवार को पुनः एसडीआरएफ की टीम शव को खोजेगी। संध्या समय एसडीआरएफ की टीम द्वारा शव खोजे जाने की प्रतीक्षा में गोविंदा पुर घाट पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। मौके पर पहुंची तरैया सीओ अंकु गुप्ता भी एसडीआरएफ की टीम के आने की प्रतीक्षा में घंटों खड़ी रही।
एसडीआरएफ की टीम पानापुर से बुलाई गई थी। एसडीआरएफ की टीम को आने में काफी समय लग गया। बताया गया की टीम के पास कोई सवारी नहीं थी। तरैया से गाड़ी भेजी गई तब टीम पहुंची जिस कारण काफी देर हुई। करीब पांच घंटे बाद पहुंची टीम संध्या सात बजे तक शव की खोज की परंतु शव नहीं मिल पाया। शव को खोजने में नाकाम रही टीम अंधेरा होने के कारण नदी से निकल गई। टीम के बाहर निकले सैकड़ो की संख्या में जमे ग्रामीण भी अपने अपने घर लौट गए।अन्य खबरे:
नहाने के दौरान नदी में डूबने से किशोर की मौत, मचा कोहराम
15 सीट पर सात ही पहुंचे काउसलिंग में अंग्रेजी ऊर्दू रहा नील
सर्पदंश से पांच वर्षीय बच्ची की मौत
कोरोनाकाल मे ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका सराहनीय- सांसद सिग्रीवाल
गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत, घर में मचा कोहराम
उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब किया बरामद


0 Comments