News24Bihar:
परसा:-जलजीवन हरियाली व पृथ्वी दिवस पर परसा प्रखंड के अन्याय पंचायत स्थित गौरीगवां वार्ड नम्बर आठ में सरपंच संघ अध्यक्ष विद्यावती देवी व मुखिया उमा देवी के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें पंचायत क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों के सहयोग से छायादार व फलदार पौधे का रोपण कर पर्यावरण और पृथ्वी संरक्षण का संकल्प लिया।छायादार पौधे में पीपल, नीम,बरगद व फलदार में आम,लीची,जामुन,अमरूद आदि शामिल है।सरपंच संघ अध्यक्ष विद्यावती देवी ने बताया कि पौधे से ऑक्सीजन के साथ ही मानव जाति की आवश्यक आवश्यकता रोटी,कपड़ा और मकान की प्राप्त होती है।दवाई भी तो पौधों से ही प्राप्त होते हैं।उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन को लेकर वृक्ष लगाना चाहिए।वृक्ष मानव का मित्र है।वही मुखिया उमा देवी ने कहा कि जल और जीवन की कल्पना वृक्षारोपण के माध्यम से ही सम्भव है।अतः सभी लोगो को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिये।समाजसेवी प्रीति कुमारी ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण और पृथ्वी संरक्षण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इसलिए हमें अपने घर एवं विद्यालय,महाविद्यालय,संस्था परिसर एवं रिक्त भूमि में पौधा रोपण करना चाहिए।आगे कहा कि आप सभी पौधा में प्रतिदिन पानी डालकर एवं उनकी देख भाल करे।इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष विद्यावती देवी,मुखिया उमा देवी,पूर्व मुखिया संजय कुमार साह,समाजसेविका प्रीति कुमारी,बेबी देवी,पल्लवी सोनी,सरपंच प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता,अजय कुमार,राजेश कुमार,अनमोल कुमार,अखिलेश यादव,विकास कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।अन्य खबरे:
एसडीआरएफ की टीम भी शव खोजने में रही नाकाम, अंधेरा होने के कारण टीम को निकलना पड़ा नदी से बाहर
नहाने के दौरान नदी में डूबने से किशोर की मौत, मचा कोहराम
15 सीट पर सात ही पहुंचे काउसलिंग में अंग्रेजी ऊर्दू रहा नील
सर्पदंश से पांच वर्षीय बच्ची की मौत
कोरोनाकाल मे ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका सराहनीय- सांसद सिग्रीवाल
गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत, घर में मचा कोहराम
उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब किया बरामद


0 Comments