सारण: तटबंध के निचले इलाकों में चौथी बार मंडराने लगा बाढ़ का खतरा ।प्रशासन ने माइकिंग के जरिये लोगो को किया सचेत ।पानापुर(सारण)नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश एवं वाल्मीकिनगर बराज से गुरुवार को नेपाल द्वारा भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से सारण तटबंध के निचले इलाकों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है .केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार नेपाल द्वारा गुरुवार को वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में चार लाख चार हजार क्युसेक पानी छोड़ा गया है जिसके शनिवार की दोपहर तक पानापुर की सीमा में प्रवेश करने की संभावना है .जून माह से ही गंडक नदी के जलस्तर में हो रहे उतार चढ़ाव से सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,सोनवर्षा ,बसहिया ,रामपुररुद्र 161 गांवो के सैकड़ो परिवार तीन बार बाढ़ की विभीषिका झेल चुके हैं .नदी के जलस्तर में ही रही वृद्धि से इन गांवों के लोगो पर चौथी बार विस्थापित होने का खतरा मंडराने लगा है .प्रशासन ने माइकिंग के जरिये लोगो को किया सचेत ।
संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए सीओ रणधीर प्रसाद ने सारण तटबंध का निरीक्षण किया एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों से हालात की जानकारी ली .इस बीच प्रशासन ने शुक्रवार को माइकिंग के जरिए सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे लोगो को आगाह किया कि वे सभी सुरक्षित एवं ऊंचे स्थानों पर शरण ले लें .इस बीच जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि नेपाल द्वारा छोड़ा गया पानी शनिवार की दोपहर बाद पानापुर की सीमा में प्रवेश करेगा .लोगो को धैर्य बनाये रखने की जरूरत है .फिलहाल सारण तटबंध को कोई खतरा नही है .
अन्य खबरे:
मंझोपुर पुल से दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिरी कार, घटना में मसरख के प्रसिद्ध चिकित्सक पुत्र की मौत
तरैया में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का लगाया आरोप
नाला को बिना साफ कराए राशि उठा लेने का किया शिकायत
सभी धार्मिक संस्थानों के जमीनों का ब्योरा बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पोर्टल पर डाला जाएगा
अरुणाचल में सहिद हुए मसरख के लाल, गांव में मचा कोहराम
दाउदपुर के डीएससी आर्मी में पोस्टेड जवान की पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटना मौत
बाइक से बाजार जा रहे दुकानदार की हसुली से गर्दन रेत कर हत्या
खुशखबरी: छपरा मसरख महाराजगंज सिवान थावे के बीच चलेंगी ट्रेन
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही गाँव के चौपालों में चुनावी मंथन शुरु
खदरा नदी पर निर्माणधीन पुल के डायवर्सन से नहीं हो रहा पानी का निकासी, दर्जनों गांव हुआ जलमग्न
25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार


0 Comments