● दोनों पक्षों से थाने में प्राथमिकी दर्ज, 14 लोग नामजद
News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव स्थित गिरि टोला में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायल सभी व्यक्तियों का इलाज रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। इस संबंध में तरैया थाने में दोनों पक्षों से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्रथम पक्ष के दयाशंकर गिरी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे उसी समय बबन गिरि, पंकज गिरि, दीपक गिरि, नीरज गिरि, सोनू कुमार, कुंदन कुमार, समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने हाथों में लाठी डंडा दाब लेकर आये और दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आई पत्नी और नाती तो उन्हें भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मारपीट के दौरान पत्नी के गले से सोने का चैन व पैकेट से छह हजार रुपये निकाल लिया। वही द्वितीय पक्ष के दीपक कुमार गिरि द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सपरिवार अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे तभी दयाशंकर गिरि, मुन्नी देवी, पूजा कुमारी, अंकित कुमार गिरि, अभिषेक कुमार गिरि, रंजन कुमार गिरि अपने- अपने हाथों में लाठी-डंडा, रड व दाब लेकर आये और गाली गलौज करते हुए हमला कर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। झगड़ा का कारण रास्ते का विवाद बताया गया है। उक्त रास्ते को नापी के लिए चार बार अमीन बुलाया गया लेकिन रास्ते की नापी नहीं हो सकी। पुलिस दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
अन्य खबरे:
मंझोपुर पुल से दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिरी कार, घटना में मसरख के प्रसिद्ध चिकित्सक पुत्र की मौत
तरैया में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का लगाया आरोप
नाला को बिना साफ कराए राशि उठा लेने का किया शिकायत
सभी धार्मिक संस्थानों के जमीनों का ब्योरा बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पोर्टल पर डाला जाएगा
अरुणाचल में सहिद हुए मसरख के लाल, गांव में मचा कोहराम
दाउदपुर के डीएससी आर्मी में पोस्टेड जवान की पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटना मौत
बाइक से बाजार जा रहे दुकानदार की हसुली से गर्दन रेत कर हत्या
खुशखबरी: छपरा मसरख महाराजगंज सिवान थावे के बीच चलेंगी ट्रेन
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही गाँव के चौपालों में चुनावी मंथन शुरु
खदरा नदी पर निर्माणधीन पुल के डायवर्सन से नहीं हो रहा पानी का निकासी, दर्जनों गांव हुआ जलमग्न
25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार

0 Comments