मढ़ौरा ।
स्थानीय रेफरल अस्पताल में 15 अगस्त से ऑक्सीजन गैस उत्पादन का दावा किया जा रहा है । इधर सच यह है कि ऑक्सीजन गैस प्लांट जहा लगना है उसके फाउंडेशन का काम ही अधूरा है । कोरोना महामारी के दूसरी लहर में आक्सीजन की अनुपलब्धता देश की सबसे बड़ी समस्या बनी थी । बिहार में भी ऑक्सीजन की कमी से कई लोग असमय मौत का शिकार हो गए थे । कोरोना की तीसरी लहर की आहट में ऑक्सीजन की उपलबधता समस्या नही बने इस हेतु सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस प्लांट लगाने का सरकार ने निर्णय लिया था । ऑक्सीजन प्लांट जहां लगना है उसमें मढ़ौरा का रेफरल अस्पताल भी चयनित है ।ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिए एजेंसी महिनों से सक्रिय है । यह दावा किया जा रहा है कि 15 अगस्त से मढ़ौरा स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन हर हाल में शुरु कर दिया जायेगा । दावे के ठिक दस दिन पहले की स्थिति है की अभी फाउंडेशन का काम ही अधूरा है ।
दो करोड़ की लागत से लग रहा है प्लांट
रेफरल अस्पताल में आक्सीजन प्लांट दो करोड़ की लागत से लगेगा । इसमें बीएमआईसीएल और बियाडा संयुक्त रुप से काम कर रही है ।बीएमआईसीएल को फाउंडेशन और बिजली का काम पूरा करके देना है जबकि बियाडा प्लांट लगा रही है । ऑक्सीजन प्लांट को इंस्टॉल करने का काम ब्रेभों फार्मा द्वारा किया जाना है ।
अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन का काम भी नही हुआ है शुरु
रेफरल अस्पताल में 30 आक्सीजन बेड की तैयारी है । कोरोना जैसी स्थिति से निपटने को लेकर ही 30 बेड तैयार किए जा रहे है । यहा मरीज को सभी जरुरी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है । लेकिन बड़ा सवाल है की अभी तक ऑक्सीजन पाइप लाइन का निर्माण ही शुरु नही किया गया है । वही ऑक्सीजन प्लांट के बिजली कनेक्शन के लिए वर्तमान में लगे बिजली ट्रांसफार्मर के स्थान परिवर्तन की आवश्यकता है । इस दिशा में भी अभी तक काम शुरु नही हो सका है ।
प्लांट को केवल इंस्टॉल में लगगे चार दिन, कंटेनर दिल्ली से आने में सात दिन
ऑक्सीजन प्लांट के लिए जरुरी उपकरण दिल्ली से मंगवाया जाना है । यह उपकरण रेफरल अस्पताल में फाउंडेशन और बिजली कनेक्शन पूरा होने पर दिल्ली से अठारह चक्का वाहन से लाया जाना है । दिल्ली से मढ़ौरा तक उपकरण के पहुंचने में एक सप्ताह का समय लगेगा । जब मशीने यहां पहुंचेगी तब इंस्टॉलमेंट की प्रक्रिया शुरु होगी जिसमें चार दिन लगेगे । तय है जो स्थितियां है उसमें 15 अगस्त तक ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन शुरु किया जा सकना संभव नही दिखता है ।
दो हजार लीटर ऑक्सीजन का होगा स्टॉक
रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग जाने के बाद अस्पताल के पास दो हजार लीटर का स्टॉक मौजूद रहेगा । प्लांट स्टॉक की खपत होने पर स्वतः काम करने लगेगी और अपने स्टॉक को मेंटेंन रखेगी । प्लांट की वर्तमान क्षमता अनुमंडल के लोगों के लिए जीवनदायी होगी । जरुरत पड़ने पर उन्हे ऑक्सीजन की कमी जैसी स्थिति का सामना नही करना पड़ेगा । बीएमआईसीएल के सारण डिविजन के मैनेजर रोहित चौहान ने बताया की आक्सीजन प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 500 एलपीएम की होगी ।
अनुमंडल के छह प्रखंड को मिल जायेगी सुविधा
ऑक्सीजन प्लांट के क्रियाशील होने के बाद अनुमंडल के छह प्रखंड मढ़ौरा, अमनौर, तरैया, पानापुर, मशरक, इसुआपुर के लोगों को सीधा लाभ मिलने लगेगा । वही अनुमंडल के आस पास के प्रखंड के लोग भी अस्पताल से सुविधा प्राप्त करने लगेगे ।
प्लांट से कैसे बनेगा मेडिकल ऑक्सीजन
मेडिकल ऑक्सीजन वायुमंडलीय हवा से बनेगी। हवा में मौजूद 21 प्रतिशत ऑक्सीजन को वाष्प, नाइट्रोजन, आर्गन, हीलियम, नियोन, क्रिप्टोन, जीनोन जैसी गैसों को अलग कर प्राप्त किया जायेगा। ऑक्सीजन प्लांट में हवा में से ऑक्सीजन को अलग किया जाता है और इस प्रक्रिया के लिए एयर सेपरेशन की तकनीक का इस्तेमाल होता है। हवा को कंप्रेस किया जाता है और उसके बाद अशुद्धियां दूर करने के लिए फिल्टर किया जाता है। इस प्रक्रिया के बाद हवा को डिस्टिल करते हैं ताकि ऑक्सीजन को दूसरी गैसों से अलग किया जा सके। इस प्रक्रिया के बाद ऑक्सीजन लिक्विड बन जाती है । इसे पाइप लाइन से मरीज तक पहुचाया जाता है । जहा नोजल के पास कंप्रेशर कम होने पर यह वापस गैसीय आक्सीजन में परिवर्तित हो जाता है ।
15 अगस्त पहले लगेगा प्लांट
रेफरल अस्पताल में प्लांट लगाने वाली ऐजेंसी बीएमआईसीएल के एरिया मैनेजर ने कहा की ऑक्सीजन प्लांट 15 अगस्त के पहले लग जायेगा । प्लांट लगाने के लिए फाउंडेशन का काम अंतिम स्थिति में है । ट्रांसफार्मर से जुड़ी समस्या को दो दिन में खत्म कर लिया जायेगा । प्लांट का इंस्टॉलेशन उसके अगले तीन में पूरा कर लिया जायेगा ।
अन्य खबरे:
तरैया के 13 पंचायतों में 1552 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य
सिवान में फिल्मी स्टाईल में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत
सारण में स्टांप पेपर की कालाबाजारी चरम पर, दूगने तीगुने दामों पर बिक रहे स्टांप
ट्यूशन पढ़कर घर जा रहे साइकिल सवार छात्र को बाइक ने मारी ठोकर
मसरख में बाइक सवार पिता-पुत्र सडक दुर्घटना में घायल, पीएचसी में चल रहा इलाज
लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों ने की तालाबंदी
बढ़ती महंगाई के विरोध में भाकपा माले ने प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
पुलिस के छापेमारी में 35 लीटर देसी शराब बरामद, कारोबारी फरार

0 Comments