News24Bihar:
पानापुर(सारण) : गंडक नदी के जलस्तर में कमी के बावजूद प्रखंड के बसहिया गांव में हो रहा कटाव अब तेज होते जा रहा है। गंडक नदी के धारा की दिशा बार बार बदलने से स्थिति और विकराल होते जा रही है। गत सप्ताह से जारी कटाव के कारण दर्जनों पेड़ एवं किसानों के फसलें लगी जमीन नदी में विलीन होते जा रही हैं।
वही जलसंसाधन विभाग द्वारा कटावरोधी कार्य नही कराये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीण प्रमोद सिंह , संतोष साह ,दिनेश सिंह , रवींद्र प्रसाद ,उमेश सिंह आदि ने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्व में सोनवर्षा पंचमंदिर से बसहिया ढाला तक कटावरोधी कार्य कराया गया था जिस कारण कटाव कुछ हद तक रुक गया था । कटावरोधी कार्य के बाद गंडक नदी द्वारा धारा की दिशा बदलने से अब बसहिया ढाला से एक किलोमीटर दक्षिण के दायरे में कटाव शुरू हो गया है जिससे सारण तटबंध के किनारे बसे लोगो मे दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना था कि विभाग द्वारा अविलंब कटावरोधी कार्य शुरू नही कराया जाता है तो सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में विलीन हो जायेगी एवं सारण तटबंध पर भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा।अन्य खबरे:
तरैया के 13 पंचायतों में 1552 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य
सिवान में फिल्मी स्टाईल में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत
सारण में स्टांप पेपर की कालाबाजारी चरम पर, दूगने तीगुने दामों पर बिक रहे स्टांप
ट्यूशन पढ़कर घर जा रहे साइकिल सवार छात्र को बाइक ने मारी ठोकर
मसरख में बाइक सवार पिता-पुत्र सडक दुर्घटना में घायल, पीएचसी में चल रहा इलाज
लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों ने की तालाबंदी
बढ़ती महंगाई के विरोध में भाकपा माले ने प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
पुलिस के छापेमारी में 35 लीटर देसी शराब बरामद, कारोबारी फरार


0 Comments