News24Bihar: मढ़ौरा ।
मढ़ौरा छपरा मुख्य रोड के मुख्य बाजार से सटे बिजली आफिस के निकट बाजार कर साइकिल से लौट रहे दादा और पोता को एक अनियंत्रित बाइक सवार ने ठोकर मार दी । ठोकर से दादा पोता दोनों जख्मी हो गए । इधर बाइक सवार मौके का लाभ उठाकर फरार हो गया । जख्मी को आनन-फानन में मढ़ौरा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां अंवारी निवासी वृद्ध 65 वर्षीय खोभारी राय की मौत हो गयी । वही जख्मी पोता 13 वर्षीय डब्लू कुमार का रेफरल अस्पताल में ईलाज चल रहा है । मिली जानकारी के अनुसार खोभारी राय बाजार में दूध पहुंचाने का भी काम करते थे। गुरुवार को संध्या भी वे दूध पहुचाने ही बाजार गए थे । उनके साथ साइकिल पर उनका 13 वर्षीय पोता भी था । खोभारी राय दुध पहुंचा कर वे पोता के साथ घरेलू खरीददारी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बिजली आफिस के पास एक यामहा बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर तेज ठोकर मार दी । घटना के बाद आसपास के लोग दादा पोता को रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तबतक दादा खोभारी राय की मौत हो गयी थी ।
अन्य खबरे:
तरैया के 13 पंचायतों में 1552 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य
सिवान में फिल्मी स्टाईल में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत
सारण में स्टांप पेपर की कालाबाजारी चरम पर, दूगने तीगुने दामों पर बिक रहे स्टांप
ट्यूशन पढ़कर घर जा रहे साइकिल सवार छात्र को बाइक ने मारी ठोकर
मसरख में बाइक सवार पिता-पुत्र सडक दुर्घटना में घायल, पीएचसी में चल रहा इलाज
लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों ने की तालाबंदी
बढ़ती महंगाई के विरोध में भाकपा माले ने प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
पुलिस के छापेमारी में 35 लीटर देसी शराब बरामद, कारोबारी फरार
तरैया में वैक्सिनेशन सेंटर पर लोगों ने किया जमकर हंगामा, काटा बवाल
आपसी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज
तरैया में 1600 लोगों ने लिया टीका, 230 लोगों का हुआ जांच

0 Comments