News24Bihar:
सीवान, बिहार : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सीवान में अपराधियों ने गुरुवार को चार लोगों को गोली मार दिया, जिससे दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते फरार हो गये। मृतक की पहचान रुकुन्दीपुर निवासी अरमान अंसारी और जीबी नगर थाना क्षेत्र के मिश्रौली निवासी सुदामा यादव के रूप में हुई है। रधुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कला निवासी अशोक पटेल तथा महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी रामेश्वर प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हैं। जख्मी को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला पाया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी मिश्रौली निवासी सुदामा यादव की हत्या करने के उदेश्य से आये थे। सुदामा को उन लोगों ने सिर में गोली मारने के बाद जा रहे थे, लेकिन उनको पकड़ने के लिए जब लोग दौड़े तो अपराधियों ने लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। फायरिंग में सुदामा के साथ अरमान अंसारी, अशोक पटेल और मनीष कुमार को गोली लग गई। अरमान अंसारी और सुदामा यादव की मौके पर ही मौत हो गई। महाराजगंज थाने की पुलिस का कहना है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाके में छापेमारी की जा रही है। उनकी पहचान के लिए आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। फिलहाल इस घटना पर सबकी निगाहें टिकी हुई है, लेकिन पूरी हकीकत पुलिस की जाँच के बाद ही सामने आएगी।
अन्य खबरे:
सारण में स्टांप पेपर की कालाबाजारी चरम पर, दूगने तीगुने दामों पर बिक रहे स्टांप
ट्यूशन पढ़कर घर जा रहे साइकिल सवार छात्र को बाइक ने मारी ठोकर
मसरख में बाइक सवार पिता-पुत्र सडक दुर्घटना में घायल, पीएचसी में चल रहा इलाज
लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों ने की तालाबंदी
बढ़ती महंगाई के विरोध में भाकपा माले ने प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
पुलिस के छापेमारी में 35 लीटर देसी शराब बरामद, कारोबारी फरार
तरैया में वैक्सिनेशन सेंटर पर लोगों ने किया जमकर हंगामा, काटा बवाल
आपसी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज
तरैया में 1600 लोगों ने लिया टीका, 230 लोगों का हुआ जांच


0 Comments