News24Bihar:
तरैया, सारण। प्रखंड के गवन्द्री गांव में एसएस-73 किनारे शुक्रवार की रात्रि तेज आंधी पानी में एक विशाल वृक्ष सड़क पर गिर गया जिस कारण आवागमन बाधित हो गया। आवागमन बाधित होते देख ग्रामीण उसके डाल को काटकर हटा दिए और आवागमन बहाल कर दिए। परंतु पेड़ का मोटा व अधिकतर हिस्सा सड़क पर रह गया जो जानलेवा हो गया है। इसकी सुधि वन विभाग नहीं ले रहा है। रात्रि के अंधेरे में साइकिल व मोटरसाइकिल सवार कई लोग इस पेड़ से टकराकर गिर गए तथा जख्मी हो गए। शनिवार की संध्या तरैया बाजार से गवन्द्री घर जा रहे उक्त गांव निवासी आलोक सिंह अमीन बाइक समेत इस गिरे पेड़ से टकरा गए जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
उन्होंने बताया कि वे रात्रि करीब साढ़े सात बजे बाजार से घर जा रहे थे। सामने से एक ट्रक आ रहा था जिससे वे किनारे हो गए और आगे बढ़ते रहे इस बीच में जाकर उस पेड़ से टकरा गए और गिरकर जख्मी हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग इसकी सुधि नहीं ले रहा है। सूचना के बाद भी इस जानलेवा पेड़ को नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने मांग किया कि वन विभाग के अधिकारी शीघ्र इस पेड़ को हटवाए ताकि दूसरे लोग जख्मी ना हो सके।अन्य खबरे:
एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने तरैया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
लकड़ी के विवाद में महिला को मारपीट कर किया घायल, प्राथमिकी दर्ज
मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील सिंह बनाए गए पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, लोगों ने दी बधाइयां
सीआरपीएफ जवान का पार्थिक शरीर पहुचते ही गमगीन हुआ माहौल
तरैया में वैक्सिनेशन सेंटरों पर लोगों की जुट रही भीड़, कम पर जा रहे है वैक्सीन
मशरक:शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, शादी का दबाव देने पर हो गया फरार
सारण के दो बच्चों का अहमदाबाद में होगा दिल में छेद का नि:शुल्क सर्जरी, फ्लाइट से हुए रवाना


0 Comments