Ad Code

Responsive Advertisement

घर से बुलाकर युवक की निर्मम हत्या, मामले में छह लोग हिरासत में

 

News24Bihar:

एकमा| एकमा प्रखंड के परसागढ़ बाजार के युवक राकेश कुमार साह की निर्मम हत्या उसके सहपाठियों ने चाकू गोदकर कर दिया है. बताया जाता है कि परसागढ़ बाजार के निवासी दीनदयाल् साह के बीस वर्षीय पुत्र राकेश कुमार साह की हत्या कर उसके सहपाठियों ने तरवानीय गांव के समीप सोनहरा पुल नहर पुल के झाड़ी में फेक दिया गया है. राकेश के पिता दीनदयाल साह ने बताया कि शनिवार की संध्या में  सूरज कुमार पटेल उनके घर से राकेश को बुलाकर ले गया. देर रात  में सूरज कुमार पटेल उसके घर पहुंचकर बताया कि उसके सहपाठी भूटी कुमार पिता राजू महतो, बेचू कुमार पिता हरेराम प्रसाद, राजीव कुमार , बुलेट कुमार आपस में झगड़ा किये हुए है.जब हमलोग अपनी बाइक से वहाँ पहुँचे तो देखा कि राकेश का शव नहर के झाड़ी में फेंका गया है. बताया जाता है कि  राकेश कुमार बेंगलुरु में पेंटिग का कार्य करता था. परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था.दो माह पहले वह लॉक डाउन के कारण अपने घर आया था.इस घटना के कारण पूरे परिवार में शोक की लहर छाई हुई है.वही स्थानीय थाने में पिता दीनदयाल साह ने छः लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.थाना अध्यक्ष देवकुमार तिवारी ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.समाचार संकलन तक हत्या के कारणों का खुलासा नही हो पाया है.


Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

एसएच किनारे गिरा पेड़ बना जानलेवा, वन विभाग नहीं ले रहा सुधी हो सकती है बड़ी दुर्घटना


एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने तरैया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा


लकड़ी के विवाद में महिला को मारपीट कर किया घायल, प्राथमिकी दर्ज


मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील सिंह बनाए गए पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, लोगों ने दी बधाइयां


सीआरपीएफ जवान का पार्थिक शरीर पहुचते ही गमगीन हुआ माहौल


तरैया में वैक्सिनेशन सेंटरों पर लोगों की जुट रही भीड़, कम पर जा रहे है वैक्सीन


मशरक:शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, शादी का दबाव देने पर हो गया फरार


सारण के दो बच्चों का अहमदाबाद में होगा दिल में छेद का नि:शुल्क सर्जरी, फ्लाइट से हुए रवाना


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments