News24Bihar:
मढ़ौरा । थाना क्षेत्र के सिसवा रसूलपुर में शनिवार की शाम करंट के चपेत में आने से युवक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी । मृतक योगेंद्र रावत का 30 वर्षीय पुत्र संजय रावत बताया गया है । मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद शुरु हुई बरसात के बाद संजय राउत के घर की बिजली खराब हो गयी थी । वह बिजली को ठिक करने के लिए तारों को जोड़ रहा था । इसी दौरान संजय राउत करंट के चपेत में आकर मुच्छित हो गया । परिजन जख्मी को लेकर स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गयी थी । मृतक अपने पांच भाइयों में सबसे बड़ा था और और परिवार के भरण पोषण में अपने पिता का हाथ बटाता था । संजय राउत की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । संजय की मां मिनिता देवी और उसकी पत्नी मंजू देवी का रो रो कर बूरा हाल था । मंजू देवी पीड़ा बेदना में बार बार बेसूध हो रही थी । सूचना पर पहुंचे मुखिया अरविन्द कुमार ने पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़स दिया । जानकारी के बाद पहुंची गौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरु कर दी थी ।
पापा पापा उठो ना कहकर रो रही थी मासूम बेटिया
संजय की मौत के बाद परिजन रो रहे थे । परिजन को रोते और अपने पिता को जमीन पर लिटाया देख मासूम बच्चिया अपने पिता जगाने का प्रयास करती रही । उनके पापा, पापा ऊठो ना की कारुण गुहार से आस पास के लोगों की भी आंखे नम होती रही । संजय को एक सात साल की बेटी माला और एक तीन साल की निर्मला दो बेटिया है ।
अन्य खबरे:
दो बच्चें की मां एक युवक के साथ हुई फरार, तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
तरैया में 1511 लोगों ने लिया टीका, 189 लोगों का हुआ जांच
15 अगस्त से मढ़ौरा रेफरल में आक्सीजन उत्पादन का दावा,इधर फाउंडेशन का काम ही है अधूरा
तरैया के 13 पंचायतों में 1552 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य
सिवान में फिल्मी स्टाईल में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत
सारण में स्टांप पेपर की कालाबाजारी चरम पर, दूगने तीगुने दामों पर बिक रहे स्टांप
ट्यूशन पढ़कर घर जा रहे साइकिल सवार छात्र को बाइक ने मारी ठोकर

0 Comments