News24Bihar:
पानापुर, सारण : थाना क्षेत्र के पानापुर गांव में पुत्र नही जन्में के कारण एक महिला को ससुरालियों द्वारा जलाकर मार देने एवं साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को गायब कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर मृत महिला के पिता एवं पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थानांतर्गत रघुनाथपुर बाजार निवासी मंगल साह ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि उनकी 30 वर्षीया पुत्री प्रमिला देवी की शादी दस वर्ष पूर्व पानापुर गांव निवासी अनिल रस्तोगी के पुत्र विपिन रस्तोगी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसे ससुराल वालो द्वारा दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया जाता था। इस बीच उसे पुत्रियां हुई। मृतका द्वारा पुत्र नही जन्में के कारण भी ससुराल वालों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था जिसकी सूचना मृतका द्वारा अपने मायके वालों को दिया जाता था। शुक्रवार की शाम उनके एक रिश्तेदार द्वारा सूचना दी गई कि उनकी पुत्री को ससुराल वालों द्वारा आग से जलाकर मार दिया गया है। सूचना के बाद वे यहां आए तो उनकी पुत्री की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया था। मृतका के पिता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें पति विपिन रस्तोगी, ससुर अनिल रस्तोगी तथा देवर बिहारी रस्तोगी के अलावे तीन अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। वही पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मृतका के पति एवं ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अन्य खबरे:
सिसवां में घर में बिजली ठिक करने में करंट लगने से युवक की मौत
दो बच्चें की मां एक युवक के साथ हुई फरार, तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
तरैया में 1511 लोगों ने लिया टीका, 189 लोगों का हुआ जांच
15 अगस्त से मढ़ौरा रेफरल में आक्सीजन उत्पादन का दावा,इधर फाउंडेशन का काम ही है अधूरा
तरैया के 13 पंचायतों में 1552 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य
सिवान में फिल्मी स्टाईल में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत
सारण में स्टांप पेपर की कालाबाजारी चरम पर, दूगने तीगुने दामों पर बिक रहे स्टांप
ट्यूशन पढ़कर घर जा रहे साइकिल सवार छात्र को बाइक ने मारी ठोकर

0 Comments