मढ़ौरा । थाना क्षेत्र के भलुही में तार के पेड़ से गिरे एक डमफों के विवाद में एक किशोरी से बदतमिजी और मारपीट का मामला सामने आया है। जख्मी 15 वर्षीय किशोरी मैनेजर राय की पुत्री निक्की कुमारी ने स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन दिया है।
आवेदन में कहा है कि खेत में गिरे एक तार के डमफों को उसका भाई लेकर घर आ गया था । इसी को लेकर बगल की आशा देवी उसके घर पहुंच गई और विवाद करने लगी ।
इसी दौरान आशा देवी ने हरिशंकर राय, लूढ़की राय, राजू राय, मंटू देवी गुड़िया कुमारी, पूजा कुमारी को बुला लिया। आशा देवी ने कहा कि इसको बेइज्जत कर दो तो हरिशंकर राय ने उसके कपड़े फाड़ दिए ।सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी उसे बचाने जब उसकी दादी पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट किया गया ।

0 Comments