मढ़ौरा, सारण । थाना क्षेत्र के अंवारी गांव में एक विवाहिता से मिलने आए उसके कथित प्रेमी को परिजनों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाने के हवालात में बंद प्रेमी सहाजितपुर, छितौनी निवासी राज बंधु तिवारी का पुत्र 28 वर्षीय सत्य प्रकाश तिवारी बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती की शादी पिछले वर्ष दिसंबर में ही हुई थी। शादी के बाद से ही युवती का एक निकट रिश्तेदार बताने वाला एक युवक शादीशुदा युवती से मिलने प्राय आया करता था। रविवार की देर संध्या भी वह युवक उक्त युवती के ससुराल अपनी कार लेकर पहुंचा था और युवती की विदाई कराने के लिए परिजनों पर दबाव दे रहा था।
युवक के विदायी करने की बात करने पर ससुराल वालों में वाद विवाद होने लगा । महिला की विदाई से इनकार करने पर युवक ने ससुराल वाले से मारपीट पर उतारू हो गया। इससे बिगड़ती स्थिति को देख ससुराल पक्ष के लोगों ने स्थानीय थाना को सूचना दी और युवक को उसकी कार के साथ पुलिस के हवाले कर दिया।
इस मामलें को लेकर युवती के ससुराल वालों ने स्थानीय थाने में एक लिखित शिकायत दिया है। परिजन का आरोप था की युवक विदायी कराने के बहाने विवाहिता को भगाने की योजना लेकर पहुंचा था ।

0 Comments