मढ़ौरा। मढ़ौरा - छपरा रोड के मिर्जापुर के पास बकरी के बच्चे को बचाने में एक शिक्षिका की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें शिक्षिका, शिक्षिका पुत्री सहित अन्य जख्मी हो गे ।
जख्मी शिक्षिका विद्यावती कुमारी अपने गांव कौंध पानापुर से स्कूटी से एक बच्ची और एक महिला के साथ छपरा जा रही थी । इसी दौरान मिर्जापुर में स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
स्थानीय लोगों ने जख्मी शिक्षिका को एक निजी चिकित्सक के यहा ईलाज करवाया । बताया जा रहा है शिक्षिका की स्कूटी के आगे बकरी आ जाने के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे शिक्षिका जख्मी हो गई ।

0 Comments