मढ़ौरा,सारण| प्रखंड में बरसाती पानी के जमाव से बाढ़ जैसी स्थिति है । नगर के वार्ड और मुख्य बाजार में स्थित रेफरल अस्पताल में जल निकासी का कोई साधन नही होने से अस्पताल परिसर में जमा बरसात का पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है ।
लगातार बर्षा से नगर केवबीच के गुजरने वाली डबरा नदी भी फुल है । डबरा नदी के किनारे से जल के फैलाव होने से नीचले ईलाकों में पानी फैल रहा है । नगर के वार्ड 10, 9, 1, 3, 2, 5, 6, 8 के निचले इलाके में नदी का पानी फैल रहा है ।
पानी का ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश से ग्रामीण सड़कों पर पानी चढ़ रहा है । इससे ग्रामीणों को आने जाने में भी समस्या बढ़ी हुई है । इन क्षेत्रों की धान की फसल पानी में डुब चूकी इससे किसाने खासे चिंतित है ।

0 Comments