News24Bihar:
मढ़ौरा । सलिमापुर पंचायत के निवर्तमान उपमुखिया के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है । मामले में उपमुखिया सुरेन्द्र मांझी ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है । प्राथमिकी में उसी गांव के अखिलेश कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सिंटू सिंह आरोपित किया है । प्राथमिकी में कहा है कि वह पीआरएस के साथ राजा पंडित के बथान पर जा रहा था । तभी सभी आरोपियों ने उसे घेर लिया और रड से हमला कर दिया । जब वह जख्मी होकर नीचे गिर गया तो अन्य लोगों ने भी मारपीट शुरू कर दी । इस दौरान उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली दी गई । आरोपियों ने उसके साथ रहे पीआरएस को ढ़केल कर बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य खबरे:
24 घंटे स्थिरता के बाद तरैया में लगातार बढ़ रहा गंडक का जलस्तर, लोगों का जीना मुहाल
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर ऑटोरिक्शा पर लाद कर ले जाए जा रहे शराब को किया जब्त
जीवित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने की शिकायत ।
24 घंटे की स्थिरता के बाद फिर बढ़ने लगा गंडक का जलस्तर । बाढ़पीड़ितों की स्थिति में कोई सुधार नही ।
तरैया के मजदूर की फरीदाबाद में विद्युत करंट से मौत
सारण तटबंध के निचले इलाकों में घुसा गंडक का पानी, तबाही जारी

0 Comments