● पुलिस ने गिरफ्तार पिकअप चालक को भेजा जेल, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी
News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के तरैया नहर किनारे स्थित एक व्यक्ति के दरवाजे पर बंधी भैष चोरी मामले में पशुपालक उक्त गांव निवासी अरुण कुमार सिंह दवा दिये गये लिखित बयान के आधार पर तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें पशुपालन द्वारा कहा गया है कि रात्रि में सपरिवार खाना खाकर सो गए थे। रात्रि करीब 1:00 बजे नींद खुला तो देखे की मेरे दरवाजे पर तीन भैंस खूंटा पर नहीं है। तब अपने लड़के विवेक कुमार के साथ भैंस खोजते हुए नहर पर गये तो देखें कि नहर के किनारे एक पिकअप गाड़ी लगा हुआ है। नजदीक पहुंचे तो देखें कि तीनों भैष को पांच से छह अज्ञात व्यक्ति मिलकर पिकअप गाड़ी पर लाद रहे हैं। जब वहां पहुंचे और हल्ला किये तो वे लोग वहां से भागने लगे। जिसमें से एक व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ लिया। उसने अपना नाम भानु प्रताप सिंह उर्फ पवन सिंह गांव प्रासस्थान सग्रड्डी थाना जलालपुर बताया। पूछने पर बताया कि मैं पिकअप चालक व मालिक हूं। तब तक हल्ला सुनकर अगल बगल के लोग भी वहां पहुंच गये। जिसके बाद तरैया थाने को सूचित किया गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और पकड़े गये पिकअप मालिक सह चालक से भैष चोरी कर भागने वाले व्यक्तियोन का नाम पूछने पर बताया कि मेरे साथ में चोरी करने के लिए कोपा थाना क्षेत्र के घोघवलिया गांव निवासी हृदया नट, राजू नट, लड्डू नट, सभी एक साथ आए थे। हृदया नट अपने ससुराल सुरेंद्र नट, हरेंद्र नट तथा महाजन नट चैनपुर खराटी थाना तरैया को भैंस चोरी कर ले जाने हेतु बुलाए थे। जहां हल्ला सुनकर सभी लोग भाग गये और ग्रामीणों द्वारा मुझे पकड़ लिया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार पिकअप चालक व मालिक को छपरा जेल भेज दिया है, तथा घटना में शामिल नामजद अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
अन्य खबरे:
24 घंटे स्थिरता के बाद तरैया में लगातार बढ़ रहा गंडक का जलस्तर, लोगों का जीना मुहाल
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर ऑटोरिक्शा पर लाद कर ले जाए जा रहे शराब को किया जब्त
जीवित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने की शिकायत ।
24 घंटे की स्थिरता के बाद फिर बढ़ने लगा गंडक का जलस्तर । बाढ़पीड़ितों की स्थिति में कोई सुधार नही ।
तरैया के मजदूर की फरीदाबाद में विद्युत करंट से मौत
सारण तटबंध के निचले इलाकों में घुसा गंडक का पानी, तबाही जारी

0 Comments