News24Bihar:
पानापुर(सारण) : गंडक नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के बीच सारण तटबंध में कोंधभगवानपुर गांव के समीप हो रहा रिसाव अभी भी जारी है। मंगलवार की दोपहर रिसाव की खबर मिलते ही जल संसाधन विभाग के कर्मी रिसावस्थल पहुँचे थे और देर रात तक रिसाव रोकने की कवायद में जुटे रहे। हालांकि रिसाव में आंशिक कमी आयी है लेकिन अभी भी खतरा टला नही है। अभी भी हल्का रिसाव हो रहा है जिससे आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं।इस बीच बुधवार को एसडीओ मढ़ौरा विनोद कुमार तिवारी ने सारण तटबंध एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ कोंधभगवानपुर गांव के समीप सारण तटबंध में हो रहे रिसावस्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों से बात कर सारण तटबंध की सुरक्षा के लिए समुचित उपाय करने को कहा ।उन्होंने बताया कि रामपुररुद्र 161 में तीन नावों की व्यवस्था की गयी है वही अंचल कर्मियों को सारण तटबंध की सतत निगरानी का निर्देश दिया हैं । निरीक्षण के दौरान कोन्ध मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह ,बीडीओ राकेश रौशन ,सीओ रणधीर प्रसाद ,थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया भी मौजूद थे .
अन्य खबरे:
24 घंटे स्थिरता के बाद तरैया में लगातार बढ़ रहा गंडक का जलस्तर, लोगों का जीना मुहाल
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर ऑटोरिक्शा पर लाद कर ले जाए जा रहे शराब को किया जब्त
जीवित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने की शिकायत ।
24 घंटे की स्थिरता के बाद फिर बढ़ने लगा गंडक का जलस्तर । बाढ़पीड़ितों की स्थिति में कोई सुधार नही ।
तरैया के मजदूर की फरीदाबाद में विद्युत करंट से मौत
सारण तटबंध के निचले इलाकों में घुसा गंडक का पानी, तबाही जारी

0 Comments