Ad Code

Responsive Advertisement

लगातार बढ़ते जलस्तर से बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर ।

 

News24Bihar:

पानापुर(सारण) : गंडक नदी  के जलस्तर में लगातार हो रही  वृद्धि  से बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से पानी  छोड़े जाने में कमी के बावजूद गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है जिससे बाढ़पीड़ितों की परेशानी में कोई कमी नही है। सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,सोनवर्षा ,बसहिया , उभवा ,रामपुररुद्र 161 आदि गांवो के सैकड़ो  बाढ़पीड़ित अभी भी  अपने बाल बच्चो ,जरूरी सामानों एवं मवेशियों के साथ सारण तटबंध पर शरण लेने को मजबूर है  पिछले चार दिनों से सारण तटबंध पर शरण लिए बाढ़पीड़ितों को उम्मीद थी कि जलस्तर में कमी के बाद स्थिति में सुधार होगा लेकिन लगातार बढ़ते जलस्तर ने उनके माथे पर शिकन ला दिया है। बाढ़पीड़ितों ने बताया कि वर्ष 2020 में  आयी बाढ़ से ज्यादा पानी इसबार आ चुका है।आया है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।इस बीच  जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि फिलहाल गंडक नदी से 2 लाख 9 हजार क्युसेक पानी का बहाव हो रहा  है।आनेवाले 24 से 36 घंटों के अंदर जलस्तर में कमी होने लगेगी एवं स्थिति में सुधार होगा 


Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

एसडीओ ने किया सारण तटबंध का निरीक्षण ।अभी भी हो रहा है सारण तटबंध में रिसाव।

24 घंटे स्थिरता के बाद तरैया में लगातार बढ़ रहा गंडक का जलस्तर, लोगों का जीना मुहाल

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर ऑटोरिक्शा पर लाद कर ले जाए जा रहे शराब को किया जब्त

जीवित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने की शिकायत ।

24 घंटे की स्थिरता के बाद फिर बढ़ने लगा गंडक का जलस्तर । बाढ़पीड़ितों की स्थिति में कोई सुधार नही ।

तरैया के मजदूर की फरीदाबाद में विद्युत करंट से मौत

सारण तटबंध के निचले इलाकों में घुसा गंडक का पानी, तबाही जारी


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments