Ad Code

Responsive Advertisement

सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी को दी गयी विदाई ।

 

News24Bihar:

पानापुर (सारण) : अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी राजीव पांडेय को   विदाई दी गयी। श्री पांडेय पिछले ढ़ाई साल से पानापुर अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के पद पर पदस्थापित थे। साथ ही वे प्रभारी अंचल निरीक्षक का भी दायित्व निभा रहे थे। इस मौके पर  सीओ रणधीर प्रसाद ने कहा कि किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की कार्यशैली ही उसकी पहचान होती है। अधिकारी एवं  कर्मचारी में सेवाभाव होना नितांत आवश्यक होता है। उन्होंने सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने काम को हमेशा ही ईमानदारी एवं  पूरी निष्ठा से निर्वहन करते थे। वही मौके पर उपस्थित बीडीओ राकेश रौशन ने कहा कि नौकरी में आने के बाद सेवानिवृति अंतिम पड़ाव है ,इससे सभी को गुजरना होता है। सेवानिवृत्ति के बाद परिवार एवं समाज की कुछ अपेक्षाएं होती है जिसे पूरा करने की आजादी मिल जाती है. उन्होंने सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। इसके पूर्व बीडीओ एवं सीओ ने सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं अंगवस्त्र , छाता एवं धार्मिक पुस्तके भेंट की ।इस मौके पर प्रेम कुमार, श्याम लाल, सत्येंद्र सिंह, ब्रजनंदन सहाय, कन्हैया सिंह, लक्षमण  प्रसाद अकेला सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

एसडीओ ने किया सारण तटबंध का निरीक्षण ।अभी भी हो रहा है सारण तटबंध में रिसाव।

24 घंटे स्थिरता के बाद तरैया में लगातार बढ़ रहा गंडक का जलस्तर, लोगों का जीना मुहाल

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर ऑटोरिक्शा पर लाद कर ले जाए जा रहे शराब को किया जब्त

जीवित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने की शिकायत ।

24 घंटे की स्थिरता के बाद फिर बढ़ने लगा गंडक का जलस्तर । बाढ़पीड़ितों की स्थिति में कोई सुधार नही ।

तरैया के मजदूर की फरीदाबाद में विद्युत करंट से मौत

सारण तटबंध के निचले इलाकों में घुसा गंडक का पानी, तबाही जारी


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments