पानापुर(सारण) : थाना क्षेत्र के सतजोड़ा पंचायत के पीपरा गांव में बुधवार की अहले सुबह शौच को गये एक बुजुर्ग की जलाशय में डूबकर मौत हो गयी। मृत बुजुर्ग पीपरा गांव निवासी 68 वर्षीय रघुवीर दास बताये जाते हैं ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुवीर दास बुधवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे शौच के लिए गए थे। इसी दौरान पीपरा मंदिर के पास छठ घाट पर पानी लेने गए थे जहां सीढ़ियों पर लगी काई के कारण उनका पैर फिसल गया एवं गहरे पानी मे डूब जाने से उनकी मौत हो गयी। घटना के कुछ देर बाद गांव की कुछ महिलाएं शौच के लिए बाहर गयी तो छठ घाट के पास मृतक का टॉर्च एवं गमछा पड़ा था। वही मृतक का शव पानी मे तैरते देख महिलाओं ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और शव के देख वे दहाड़ मारकर रोने लगे। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया।
अन्य खबरे:
सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी को दी गयी विदाई ।
एसडीओ ने किया सारण तटबंध का निरीक्षण ।अभी भी हो रहा है सारण तटबंध में रिसाव।
24 घंटे स्थिरता के बाद तरैया में लगातार बढ़ रहा गंडक का जलस्तर, लोगों का जीना मुहाल
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर ऑटोरिक्शा पर लाद कर ले जाए जा रहे शराब को किया जब्त
जीवित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने की शिकायत ।
24 घंटे की स्थिरता के बाद फिर बढ़ने लगा गंडक का जलस्तर । बाढ़पीड़ितों की स्थिति में कोई सुधार नही ।
तरैया के मजदूर की फरीदाबाद में विद्युत करंट से मौत
सारण तटबंध के निचले इलाकों में घुसा गंडक का पानी, तबाही जारी

0 Comments