● अवैध शराब के साथ चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के सारण तटबंध के रास्ते मंगलवार की रात्रि में पिकअप वैन पर लाद कर ले जा रहे हैं अवैध शराब को तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान बरामद किया है। वही पिकअप चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पिकअप चालक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र फैजुल्लाहपुर गांव निवासी कृष्णा राय बताया जाता है। बरामद शराब की मात्रा चार गैलेन में दो सौ लीटर बताई जाती है। इधर पिकअप चालक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सामाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।
अन्य खबरे:
सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी को दी गयी विदाई ।
एसडीओ ने किया सारण तटबंध का निरीक्षण ।अभी भी हो रहा है सारण तटबंध में रिसाव।
24 घंटे स्थिरता के बाद तरैया में लगातार बढ़ रहा गंडक का जलस्तर, लोगों का जीना मुहाल
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर ऑटोरिक्शा पर लाद कर ले जाए जा रहे शराब को किया जब्त
जीवित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने की शिकायत ।
24 घंटे की स्थिरता के बाद फिर बढ़ने लगा गंडक का जलस्तर । बाढ़पीड़ितों की स्थिति में कोई सुधार नही ।
तरैया के मजदूर की फरीदाबाद में विद्युत करंट से मौत
सारण तटबंध के निचले इलाकों में घुसा गंडक का पानी, तबाही जारी

0 Comments