● मवेशियों के लिए चारे नहीं, लोग खुले आसमान के निचे रहने को विवश
News24Bihar:
तरैया, सारण। नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से लगातार पानी छोड़े जाने से गंडक के जल अधिग्रहण क्षेत्र व तरैया के निचले इलाके में लगातार जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ पीड़ितों की स्थिति गंभीर होते जा रही है। माधोपुर का हसनपुर बनिया और चंचलिया दियरा में गंडक नदी के पानी ने भारी तबाही मचाये हुए हैं। बाढ़पीड़ितों की परेशानी अब और भी बढ़ गयी है। सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे सगुनी, राजवाड़ा, जिमदाहा, अरदेवा, माधोपुर बड़ा, हसनपुर बनिया, चंचलिया पंचायत का चंचलिया दियरा व बिंद टोली गांवो के सैकड़ो घरो में अभी भी पानी घुसा हुआ है जिससे बाढ़पीड़ित अपने बाल बच्चो व जरूरी सामानों एवं मवेशियों के साथ ऊंचे स्थानों पर खुले आसमानों के नीचे शरण लेने को मजबूर है। पिछले चार दिनों से सारण तटबंध पर शरण लिए बाढ़पीड़ितों को उम्मीद थी कि जलस्तर में कमी के बाद स्थिति में सुधार होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बाढ़पीड़ितों ने बताया कि इस वर्ष लगातार चौथी बार बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं। उनकी परेशानी इस कदर बढ़ी है कि ग्रामीणों को अब विषैले कीड़ो मकोड़ों एवं महामारी का भय सताने लगा है। बाढ़पीड़ितों ने बताया कि बाढ़ की दंश झेल रहे बाढ़पीड़ितों की सुधि लेने अबतक कोई नही आया है। जनप्रतिनिधि आदर्श आचार संहिता की बात कह अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं। वही प्रशासनिक स्तर पर भी कोई सहायता नही मिल रही है जिससे बाढ़पीड़ितों में काफी आक्रोश है। एक तरफ जून से अबतक हुई बारिश ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है तो दूसरी तरफ चार चार बार गंडक का जलस्तर बढ़ने से रही सही कसर भी पूरा हो गया है। लोगों के बीच त्राहिमाम की स्थिति है।
अन्य खबरे:
तरैया में पिकअप वैन से चार ड्राम में दो सौ लीटर अवैध देशी शराब बरामद
सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी को दी गयी विदाई ।
एसडीओ ने किया सारण तटबंध का निरीक्षण ।अभी भी हो रहा है सारण तटबंध में रिसाव।
24 घंटे स्थिरता के बाद तरैया में लगातार बढ़ रहा गंडक का जलस्तर, लोगों का जीना मुहाल
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर ऑटोरिक्शा पर लाद कर ले जाए जा रहे शराब को किया जब्त
जीवित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने की शिकायत ।
24 घंटे की स्थिरता के बाद फिर बढ़ने लगा गंडक का जलस्तर । बाढ़पीड़ितों की स्थिति में कोई सुधार नही ।
तरैया के मजदूर की फरीदाबाद में विद्युत करंट से मौत
सारण तटबंध के निचले इलाकों में घुसा गंडक का पानी, तबाही जारी

0 Comments