तरैया, सारण। प्रखंड क्षेत्र के प्रीमियम प्वाइंट गंडार, तरैया केन्र्द पर बुधवार को भारतीय जीवन बीमा निगम का 65 वां स्थापना दिवस मनाया गया। प्रिमियम प्वांईट के संचालक रमेश राय और अन्य अभिकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस मनाया। संचालक ने पालिसीधारको और अभिकर्ताओ को मिठाई खिलायी। प्रीमियम प्वाइंट संचालक रमेश राय ने कहा कि यह दिन हमलोगों के लिए एक शानदार महापर्व की तरह है। जिसमे हम सब की आस्था जुडी़ हुई है। उपस्थित अभिकर्ताओ मे मुन्ना यादव, संतोष कु गुप्ता, अरबिन्द कुमार सिह, दीपेन कुमार, बीरेन्द यादव,अनिल कुमार राय, विनय सिंह, मन्टु कुमार गुप्ता तथा पालिसीधारको में जगलाल राय, प्रभु राम पूर्व सरपंच, चंदन कुमार, रीतेश कुमार, रामबाबू राय आदि उपस्थित थे।
अन्य खबरे:
तरैया के चंचलिया दियरा व हसनपुर बनिया में बाढ़ से भारी तबाही
तरैया में पिकअप वैन से चार ड्राम में दो सौ लीटर अवैध देशी शराब बरामद
सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी को दी गयी विदाई ।
एसडीओ ने किया सारण तटबंध का निरीक्षण ।अभी भी हो रहा है सारण तटबंध में रिसाव।
24 घंटे स्थिरता के बाद तरैया में लगातार बढ़ रहा गंडक का जलस्तर, लोगों का जीना मुहाल
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर ऑटोरिक्शा पर लाद कर ले जाए जा रहे शराब को किया जब्त
जीवित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने की शिकायत ।
24 घंटे की स्थिरता के बाद फिर बढ़ने लगा गंडक का जलस्तर । बाढ़पीड़ितों की स्थिति में कोई सुधार नही ।
तरैया के मजदूर की फरीदाबाद में विद्युत करंट से मौत
सारण तटबंध के निचले इलाकों में घुसा गंडक का पानी, तबाही जारी

0 Comments