News24Bihar:
तरैया, सारण। प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाके में लगातार के गंडक नदी का पानी जमा हुआ है। दर्जनों गांव पानी से घिर गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर पानी बढ़ने का अगर यही औसत रहा तो घर डूबते देर नहीं लगेगा। इधर जल स्तर में लगातार वृद्धि व जमीनदारी बांध पर दबाव के कारण माधोपुर चंचलिया सीमा पर बना जमीनदारी बांध में मंगलवार की सुबह से रिसाव शुरू हो गया है।
जिसके मरम्मत कार्य में जल संसाधन विभाग अधिकारी जुटे हुए है। जिसके आलोक में गंडक विभाग के कर्मी सैंडबैग्स से बांध का मरम्मत कार्य कर रहे हैं। सगुनी, शामपुर, जिमदाहा, अरदेवा, माधोपुर, भलुआ, चंचलिया, बनिया हसनपुर, टीकमपुर, पचरौड़, गलीमापुर आदि गांवों में ग्रामीण सड़कों पर पानी भर गया है जिससे आवागमन प्रभावित है। लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। जमीनदारी बांध में रिसाव की सूचना पर लोग सकते में आ गए थे। लेकिन समय रहते विभागीय पदाधिकारी ने संज्ञान लिया और मरम्मत कार्य युद्ध स्तर प्रारंभ कर राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
अन्य खबरे:
तरैया के चंचलिया दियरा व हसनपुर बनिया में बाढ़ से भारी तबाही
तरैया में पिकअप वैन से चार ड्राम में दो सौ लीटर अवैध देशी शराब बरामद
सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी को दी गयी विदाई ।
एसडीओ ने किया सारण तटबंध का निरीक्षण ।अभी भी हो रहा है सारण तटबंध में रिसाव।
24 घंटे स्थिरता के बाद तरैया में लगातार बढ़ रहा गंडक का जलस्तर, लोगों का जीना मुहाल
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर ऑटोरिक्शा पर लाद कर ले जाए जा रहे शराब को किया जब्त
जीवित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने की शिकायत ।
24 घंटे की स्थिरता के बाद फिर बढ़ने लगा गंडक का जलस्तर । बाढ़पीड़ितों की स्थिति में कोई सुधार नही ।
तरैया के मजदूर की फरीदाबाद में विद्युत करंट से मौत
सारण तटबंध के निचले इलाकों में घुसा गंडक का पानी, तबाही जारी


0 Comments