News24Bihar:
तरैया, सारण। तरैया प्रखंड में पांचवे चरण में 24 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रकिया के प्रथम दिन गुरुवार को विभिन्न पदों के लिए 131 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन प्रकिया के प्रथम दिन विभिन्न पंचायत के मुखिया पद के लिए 4 महिला और 6 पुरुष कुल-10, सरपंच पद के लिए 2 महिला और 3 पुरुष कुल-5, पंच पद के लिए 11 महिला और 10 पुरुष कुल-21, बीडीसी पद के लिए 11 महिला और 6 पुरुष कुल-17, वार्ड सदस्य पद के लिए 38 महिला और 40 पुरुष कुल-78 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए नामांकन प्रकिया को सुलभ व आसान बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में अलग-अलग पदों के नामांकन के लिए पांच काउंटर बनाये गए हैं। मुखिया पद के नामांकन के लिए प्रखंड सभागार भवन, बीडीसी पद के नामांकन के लिए पंचायत समिति भवन, तथा सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच पद के नामांकन के लिए प्राथमिक विद्यालय रामकोला में अलग-अलग तीन काउंटर बनाये गए हैं। सभी जगहों पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।
तथा सभी नामांकन काउंटरों पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी व अन्य कर्मचारियों के साथ शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। तरैया में बहुत ही आसन व सुलभ तरीके से नामांकन की प्रकिया चल रही है।
0 Comments