तरैया, सारण।
प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया के प्रधानाध्यापक कपिलदेव राय 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति के बाद विद्यालय में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक श्री राय ने बताया कि 30 मार्च 1987 को वे प्रथम योगदान तरैया के नेपाल सिंह उच्च विद्यालय गवन्द्री में किए थे और वे इस विद्यालय में 12 सितम्बर 1995 तक सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे। सामूहिक स्थानांतरण में गोपालगंज के बरौली प्रखंड के नारायण सर्वोदय उच्च विद्याल
य सदौआ में योगदान दिए और 7 मई 2000 को वे स्थानांतरित होकर मैकडोनाल्ड उच्च विद्यालय देवरिया में योगदान किए। इस दौरान एक दिसंबर 2012 से 25 फरवरी 2013 तक प्रधानाध्यापक के प्रभार में रहे। फिर वे एक अगस्त 2016 से 30 सितम्बर 2021 तक प्रधानाध्यापक रहते हुए वे अवकाश प्राप्त किए।
अवकाश प्राप्ति के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के आलोक में वरीय शिक्षक मनोज कुमार सिंह को प्रभार सौंप दिए। प्रभार ग्रहण करने के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार मिला है और वे पूरी जिम्मेदारी से इसका निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय का कार्य एक सामूहिक कार्य है जिसमें सभी शिक्षकों का सहयोग अपेक्षित है। मौके पर शिक्षक संजीव कुमार, अरविंद कुमार राम, निरंजन कुमार सिंह, धीरज कुमार, विवेकानंद झा, अंजू कुमारी, रवि रंजन सहगल, प्रमोद कुमार, किशोर कुमार सिंह, सशीष कुमार ओझा, सुरेंद्र प्रसाद यादव, राकेश कुमार गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, अर्जुन कुमार सिंह, सुभाष कुमार, अनिल कुमार राम समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
0 Comments