News24Bihar:
तरैया, सारण। प्रखन में चल रहे नामांकन एक्सप्रेस के प्रथम दिन गुरुवार को विभिन्न पंचायतों के 10 मुखिया उम्मीदवार और 5 सरपंच उमीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रथम दिन भागवतपुर पंचायत से अशोक कुमार यादव, दुर्योधन प्रसाद उर्फ योद्धा महतों और मिश्री लाल राय की पत्नी माया देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद माया देवी ने कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास ही मेरा मुख्य उद्देश्य है। महिलाओं के उत्थान के लिए महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया जायेगा।
उनके उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। पंचायत में स्वरोजगार स्थापित कर आत्म निर्भर कर हर घर में रोजगार पैदा करना मेरा मुख्य लक्ष्य है। अगर जनता का भरपूर समर्थन और प्यार मिला तो पंचायत को आदर्श पंचायत व गांव बनाने की पूरी कोशिश करूंगी। वही नारायणपुर पंचायत से मनीष कुमार, अमृता देवी, चैनपुर पंचायत से अफसाना खातून, भटगाई पंचायत से शैलेंद्र दास, संगीता देवी, सरेया रत्नाकार पंचायत से अमरेंद्र सिंह ने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इधर सरपंच पद के लिए डुमरी पंचायत से पाना देवी, नारायणपुर पंचायत से परमेश्वर राय, राजकुमार सिंह, डेवढ़ी पंचायत से सीमा देवी, और माधोपुर पंचायत से ओम प्रकाश सिंह ने सरपंच पद के लिए अपना अपना नामांकन दाखिल किया।
वही पूरी नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रखंड मुख्यालय के सभी एग्जिट पॉइंट को बास-बल्लों से घेरकर शील कर दिया गया था तथा सभी एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई थी। अभ्यार्थियों के नामांकन के लिए एकमात्र मुख्य रास्ता बनाया गया था जिस पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गया थे। नामांकन के लिए केवल प्रत्याशी व प्रस्तावक तथा समर्थकों को ही अंदर जाने की इजाजत थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए थे।
0 Comments