Ad Code

Responsive Advertisement

सीएसपी बैंक संचालक से लाखों की लूट।


 News24Bihar:

पानापुर (सारण)थाना क्षेत्र के धेनुकी बाजार स्थित सीएसपी बैंक के संचालक से हथियार के बल पर बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने  गुरुवार की शाम चार लाख पन्द्रह हजार रुपये लूट लिए .घटना के संबंध में  बताया जाता है कि  धेनुकी बाजार स्थित सीएसपी संचालक बबन साह तरैया स्टेट बैंक से गुरुवार की शाम रुपये लेकर घर लौट रहे थे कि इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए तरैया पानापुर मार्ग पर फकुली पोखरा के समीप सुनसान जगह देख उन्हें रोक लिया एवं हथियार का भय दिखा रुपयों से भरा थैला छीनकर  फरार हो गये .घटना के बाद बैंक संचालक ने पानापुर  थाने पहुँच घटना की  जानकारी दी जिसके बाद स्थानीय थाने की  पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है .

Post a Comment

0 Comments