News24Bihar:
छपरा, सारण। जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी बाजार पर संचालित एक सीएसपी बैंक के संचालक से बाइक सवार हथियारबंद तीन अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की शाम 4.15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार धेनुकी बाजार स्थित सीएसपी संचालक बबन साह तरैया भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से गुरुवार की शाम रुपये लेकर अपने सीएसपी पर लौट रहे थे कि इसी बीच बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए तरैया पानापुर मार्ग पर फकुली गांव के समीप सुनसान जगह देखकर उन्हें रोक लिया और हथियार का भय दिखा कर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित सीएसपी संचालक थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
0 Comments